
"मेरे पास आओ, खुद को समर्पित करो, फिर देखो"....'सबको प्यार करो, क्योंकि मैं सब में हूं। अगर तुम पशुओं और सभी मनुष्यों को प्रेम करोगे, तो मुझे पाने में कभी असफल नहीं होगे।' 'एक बार शिरडी की धरती छू लो, हर कष्ट छूट जाएगा।' कितने सरल सूत्र दिये है ना अपने बाबा सांई ने। कितना मुश्किल बना दिया है ना हमनें.. है ना ?


